Happy Basant Panchami!!
हे शारदे माँ ..हे शारदे माँ ...
अज्ञानता से हमें तार दे माँ...
तू स्वर्ग की देवी है,है संगीत तुझसे ...
तू स्वर्ग की देवी है,है संगीत तुझसे ...
हर शब्द तेरा है,है हर गीत तुझसे...-2
हम है अकेले,हम हैं अधूरे,
तेरी शरण हम, हमें प्यार दे माँ ...
हे शारदे माँ ..हे शारदे माँ ...
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ...
मुनियों ने समझी, गुणियों ने जानी,वेदों की भाषा , पुरानो की बाणी...-2
हम भी तो समझे, हम भी तो जाने, विद्या का हमको अधिकार दे माँ...
हम भी तो समझे, हम भी तो जाने, विद्या का हमको अधिकार दे माँ...
हे शारदे माँ ..हे शारदे माँ ...अज्ञानता से हमें तार दे माँ .
तू श्वेत्वरनी कमल पे विराजे, हाथों में वीणा, मुकुट सरपे साजे...-2
मनसे हमारे, मिटाके अँधेरे, हमको उजालों का वरदान दे माँ ...
मनसे हमारे, मिटाके अँधेरे, हमको उजालों का वरदान दे माँ ...
हे शारदे माँ ..हे शारदे माँ ...अज्ञानता से हमें तार दे माँ .
"ॐ वद-वद वाद्यवादिनी सरस्वती , तुष्टि पुष्टि तुभ्यं नमः !! "
"ॐ सर्व मंगल मांगल्ये ,शिवे सर्वार्थ साधिके
शरानिये त्रियाम्बिके देवी,नारायणी नमस्तुते!!"
शरानिये त्रियाम्बिके देवी,नारायणी नमस्तुते!!"
No comments:
Post a Comment